Tata लॉन्च करने जा रहा है CNG कार– टाटा लॉन्च करने जा रहा है अपना CNG कार, आज के इस पोस्ट के जरिए हम जानेंगे इस कार मे बेहतरीन फीचर्स, प्राइस, एवरेज और भी बहुत कुछ …
टाटा मोटर्स अगले महीने जनवरी 2023 में पंच सीएनजी का अनावरण करेगी। भविष्य में, कंपनी इलेक्ट्रिक और संपीड़ित प्राकृतिक गैस कारों का उत्पादन करेगी। इस सीरीज में टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार नैनो और सबसे पावरफुल सीएनजी हैचबैक पंच भी शामिल है।
एंट्री लेवल SUV कार है Tata Punch
टाटा की पंच कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी टाटा सीएनजी को जनवरी 2023 में ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी. इसे भी पढ़ें – Tata की ये नई CNG Car बाजार में लगायेगी आग, लुक आपको दीवाना बना देगी
सूत्रों के मुताबिक यह नवंबर 2023 तक बुकिंग के लिए उपलब्ध हो सकती है. टाटा टियागो ने अतीत में सीएनजी का सफलतापूर्वक उपयोग किया है।
Tata Punch CNG Features
इसमें 1.2 लीटर का बीएस6 इंजन होगा। 6000 आरपीएम पर इसका इंजन 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। पंच सीएनजी में सिग्मा आर्किटेक्चर होगा।
कार में एलईडी स्क्रीन, म्यूजिक सिस्टम और फोन कनेक्टिविटी मिलेगी। कार बाजार में लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 6.50 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 8 लाख तक आंकी गई है। कीमत के बारे में अभी कंपनी की ओर से कुछ भी खुलासा नहीं किया गया है। कीमत एक्स-शोरूम है.
इसे भी पढ़ें– 2023 में तबाही मचाने आ रही ओला की नई कार और बाइक